उत्तराखंड बोर्ड बनाएगा प्रश्नपत्र बैंक, दक्षता आधारित प्रश्न होंगे

नैनीताल(आरएनएस)। रामनगर में विद्यार्थी बोर्ड परीक्षाओं की बेहतर ढंग से तैयारी कर सकें इसके लिए उत्तराखंड बोर्ड प्रश्नपत्र बैंक तैयार कर रहा है। प्रश्नपत्र बैंक में दक्षता आधारित प्रश्न होंगे। ताकि बोर्ड परीक्षार्थी आसानी से तैयारी कर सकें। इसके अतिरिक्त इन प्रश्नपत्र बैंक के आधार पर तैयारी कर विद्यार्थी प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सफल हो सकेंगे।  उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से प्रदेश के सभी मुख्य शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखकर प्रश्नपत्र बैंक तैयार करने के लिए सभी विषयों के विशेषज्ञ शिक्षकों को बुलाया गया है, ये विशेषज्ञ शिक्षक अपने-अपने विषय के प्रश्नपत्र बैंक तैयार करेंगे। इन प्रश्नपत्र बैंक को सभी विद्यालयों में भेजा जाएगा और विद्यार्थियाें को इन प्रश्नपत्रों के आधार पर तैयारी कराई जाएगी। बोर्ड को उम्मीद है कि प्रश्नपत्र बैंक की मदद से बोर्ड परीक्षा में विद्यार्थी बेहतर प्रदर्शन करेंगे। नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किए जा रहे प्रश्नपत्र बैंक में दक्षता आधारित प्रश्नपत्र होंगे।

इन विषयों के बनेंगे प्रश्न पत्र बैंक
हाईस्कूल – हिंदी, अंग्रेजी, गणित, सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गृह विज्ञान, संस्कृत, रंजन कला।
इंटरमीडिएट – हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र, गृह विज्ञान, संगीत, ड्राइंग, राजनीति विज्ञान, समाज शास्त्र, शिक्षा शास्त्र, मनोविज्ञान, सैनिक विज्ञान, गणित, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान, लेखाशास्त्र, व्यापारिक अध्ययन, कृषि, कंप्यूटर विज्ञान।

प्रश्नपत्र बैंक की मदद से तैयारी करने वाले विद्यार्थियों की नींव मजबूत होगी। प्रश्नपत्रों को विशेषज्ञ शिक्षकों से नई शिक्षा नीति के तहत तैयार किया जा रहा है, ताकि विद्यार्थियों को अध्ययन करने में आसानी हो सके।   -विनोद प्रसाद सिमल्टी, सचिव, उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद, रामनगर