
नैनीताल(आरएनएस)। उत्तराखंड बार काउंसिल के 25 सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया जारी है। सोमवार को बार काउंसिल सदस्य पद के लिए 16 अधिवक्ताओं ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए। इसके साथ ही अब तक कुल 21 अधिवक्ता नामांकन कर चुके हैं। चुनाव अधिकारी एवं इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश राम अवतार सिंह की मौजूदगी में जिन अधिवक्ताओं ने सोमवार को नामांकन किया, उनमें नलिन शेखर सौन, कुलदीप कुमार, रविंद्र कुमार, प्रीतम सिंह असवाल, सुखपाल सिंह, दिवाकर पांडे, चंद्रशेखर तिवारी, आलोक घिल्डियाल, हरि सिंह नेगी, मधु ठाकुर, मनमोहन लांबा, अभिषेक बहुगुणा, प्रवीर, हेमलता पांडे, मोहम्मद विलावर खान और रजिया बेग के नाम शामिल हैं। उल्लेखनीय है कि इससे पहले 3 और 4 जनवरी को पांच अधिवक्ता अपने नामांकन दाखिल कर चुके हैं। चुनाव प्रक्रिया के तहत नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 9 जनवरी निर्धारित की गई है।

