Uttarakhand । लालकुआ में पैराशूट प्रत्याशी के रूप में उतरे हरीश रावत को नही मिल रहा है जनता का समर्थन
लालकुआ : लालकुआ में देहरादून से भेजे गये पैराशूट प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को काग्रेंस के इक्का दुक्का नेताओं के समर्थकों के अलावा नही मिल रहा है जनता समर्थन”पूर्व के 2017 में हुऐ विधानसभा चुनाव में किच्छा हरिद्वार जैसी सीटें हर चुके है लालकुआ के काग्रेंस प्रत्याशी हरीश रावत।
लालकुआ में काग्रेंस के पैराशूट प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत दिखा रहे है लालकुआ वासियों को मुंगेरीलाल के सपने”कानूनी प्रक्रिया के पेच में फंसे बिन्दूखत्ता राजस्व गांव व नगरपालिका जैसे मामले को जल्द बनाने कि कर रहे हवाई घोषणा”जो नही है सम्भव।
काग्रेंस के पैराशूट प्रत्याशी पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत चुनाव जीते तो मिलेंगे देहरादून” जीतने के बाद लालकुआ के इक्का दुक्का प्रतिनिधि देखेंगे उनका का काम”पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का नही है लालकुआ में कोई आवास”2017 में किच्छा कि जनता ने भी दिखाया था बाहर का आईना।
जमीनी हकीकत पर जाये तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को हराने के लिए नाराज लालकुआं कि जनता बैठी है तैयार”पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत से “बेटी हूं लड़ सकती हूँ के नारे “को लेकर क्षेत्र कि जनता है नाराज।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने टिकट पाने को लेकर अपनी पार्टी के “”बेटी हूं लड़ सकती हूं'”वाले नारे को लगया पलिता”लालकुआ से महिला नेत्री संध्या डालाकोटी को मिला था काग्रेस से टिकट”
लालकुआ से काग्रेस का टिकट मिलने के बाद आशीर्वाद ले लेने पहुंची थी सध्या डालाकोटी पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद्र दुर्गापाल के आवास”मंत्री समर्थकों ने लगाया गेट पर ताला”मायुस होकर लोटी काग्रेंस प्रत्याशी संध्या डालाकोटी”बाद में रातों रात काटा गया सध्या डालाकोटी का काग्रेंस से टिकट।
लालकुआ चुनावी सग्राम में संध्या डालाकोटी निर्दलीय प्रत्याशी के रूप लड़ रही हैं चुनाव”कल किया था नामांकन ” क्षेत्र में घर-घर नारी के हुए अपमान के नारे के साथ मांग रही अपने लिए वोट”संध्या को महिलाओं का मिल रहा अपार समर्थन।