UTET 2020 का परीक्षाफल जारी, यहाँ से करें डाउनलोड

रामनगर/ नैनीताल। उत्तराखण्ड विद्यालयी शिक्षा परिषद् रामनगर (नैनीताल) के द्वारा दिनांक 24 मार्च 2021 को आयोजित उत्तराखण्ड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय (UTET-I & II) 2020 का परीक्षाफल परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET ऑइकॉन एवं www.ukutet.com पर पर उपलब्ध है। परीक्षा में सम्मिलित अभ्यर्थी परिषद् की उक्त वेबसाइट पर जाकर अपनी लॉगइन आई०डी० अथवा अनुक्रमांक व जन्मतिथि (जैसा आवेदन पत्र में अंकित किया गया है) अंकित कर अपना परीक्षाफल (अंक पत्र) डाउनलोड कर सकते हैं।

परीक्षा में सम्मिलित सभी अभ्यर्थियों को अंकपत्र डाक द्वारा भी प्रेषित किये जायेंगे। परीक्षा में उत्तीर्ण (अर्ह) अभ्यर्थियों को अंकपत्र सह-प्रमाणपत्र निर्गत किया जायेगा। प्रत्यावेदनों के निस्तारणोपरांत दोनों परीक्षाओं की अंतिम Answer Key भी परिषद की वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in के DEPARTMENTAL EXAM/UTET ऑइकॉन पर उपलब्ध है।

UTET प्रथम परीक्षा में पंजीकृत 42817 अभ्यर्थियों के सापेक्ष 39309 सम्मिलित हुए तथा 10166 अभ्यर्थी (25.86%) उत्तीर्ण हुए तथा वहीं UTET द्वितीय परीक्षा में 42570 अभ्यर्थी पंजीकृत थे जिसमें से 39180 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी एवं 7230 (18.45%) अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए।

error: Share this page as it is...!!!!