हाईकोर्ट ने सीबीआई को सौंपा ऊधमसिंह नगर में पुलिस की अराजकता का मामला

नैनीताल। हाइकोर्ट ने केलाखेड़ा ऊधमसिंह नगर में पुलिस द्वारा ढाबे के कर्मचरी संग मारपीट करने और सीसीटीवी के फुटेजों को नष्ट करने पर एसएसपी उधम सिंह नगर को फटकार लगाते हुए मामले की जांच सीबीआई को रेफर कर दिया है । कोर्ट ने सीबीआई से एक सप्ताह में जांच करने को कहा है और दोषी पुलिस वाले प्रकाश चन्द्र टम्टा , त्रिभुवन सिंह, चंदन सिंह , गणेश टोलिया बेडिय़ा दौलतपुर चौकी को नोटिस जारी कर जवाब पेश करने को कहा है। मामले कि अगली सुनवाई 19 अगस्त की तिथि नियत की है। मामले की सुनवाई न्यायमूर्ति रविन्द्र मैठाणी की एकलपीठ में हुई। मामले में अनुसार विपिन शर्मा व अनिल शर्मा ने हाईकोर्ट में अपनी गिरफ्तारी हेतु याचिका दायर की है । याचिकर्ताओं का कहना है कि उनकी नेशनल हाइवे के पास पंडित ढाबा है। 28 जुलाई को चार पांच पुलिस वाले शाम को ढाबे पर आए और उनके साथ मारपीट की। ढाबे में काम करने वाले व्यक्ति का फोन भी छीन लिया। उसे धमकी देकर कहा कि तुम्हारा मालिक कहां हैं। ढाबा सीज कर देंगे । इसके बाद पुलिस वाले उसे अपनी गाड़ी में बिठा कर ले गए और उससे चरस की बरामदगी दिखा दी । जबकि ऐसा नहीं हुआ था। मालिक भी ढाबे पर ही थे उनसे भी मारपीट की। यह सब घटना ढाबे में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गयी । दूसरे दिन दो पुलिस वाले आकर सीसीटीवी की फुटेज को डिलीट कर जाते हैं और धमकी दे जाते हैं कि अगर यह बात किसी को बताई तो ढाबा सीज कर देंगे। सुनवाई के दौरान कोर्ट को सीसीटीवी फुटेज पेश की । जिसको देखने के बाद कोर्ट में एसएसपी उधम सिंह नगर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए। कोर्ट ने उनसे पूछा कि दोषी पुलिस वालों के खिलाफ क्या कार्यवाही की जिसके जवाब में एसएसपी द्वारा कहा गया कि उन्होंने यहां का चार्ज कुछ दिन पहले ही लिया है।