आधी रात को ऊर्जा विभाग के खिलाफ कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत ने दिया धरना

हल्द्वानी। बिजली बिभाग के कार्यप्रणाली से नाराज प्रदेश के कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के ऊर्जा विभाग के खिलाफ धरने पर बैठ गये, जिसके बाद बिजली अधिकारियों ने आनन-फानन से हाथ-पांव जोड़कर मंत्री से माफी मांगी और विद्युत व्यवस्था बहाल की गयी।

बताते चलें कि शुक्रवार को रामपुर रोड पालम सिटी मानपुर पश्चिम क्षेत्र के सबसे पॉश कॉलोनी से हाईटेंशन लाइन हटाकर गांव की सड़क पर हाईटेंशन लाइन को लगाने का स्थानीय लोग विरोध कर रहे थे। जिसको लेकर ग्रामीणों ने शिकायत दर्ज की। बिजली विभाग के अधिकारी भी आए ओर ग्रामीणों का विरोध करने के बावजूद विभाग मनमानी करने लगे।

ग्रामीणों ने जब बिजली विभाग को मदद की गुहार लगाई तो उसका कोई भी फर्क देखने को नहीं मिला। इसी बीच स्थानीय लोगों ने क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत को बुला लिया मजबूरन ग्रामीणों द्वारा स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री को अपनी पीड़ा बयां करनी पड़ी, जिसके बाद मंत्री ने पक्ष सुनते ही धरने पर बैठने का निर्णय लिया, मंत्री के धरने पर बैठते ही बिजली विभाग में हल्द्वानी से लेकर देहरादून तक हड़कम्प मच गया। विभाग मंत्री को धरने से उठाने की जुगद में जुट गया। मंत्री बंशीधर भगत मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों मौके पर फोन करके बुला लिया, इसके साथ ही ग्रामीणों व विभाग की आमने सामने बात कराई।

जिसमें बिजली विभाग की लापरवाही निकल कर सामने आई। इस मामले को लेकर कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत स्थानीय लोगों के साथ धरने पर बैठ गए, वहीं अधिकारियों ने मंत्री बंशीधर भगत से बिजली की हाईटेंशन तार को सही जगह शिफ्ट करने की बात कही, उसके बाद मंत्री बंशीधर भगत धरने से उठे।

error: Share this page as it is...!!!!