ऊर्जा निगम के पावर हाउस में लगी आग
रुडकी। शॉर्ट सर्किट से ऊर्जा निगम के पावर हाउस में आग लग गई। अग्निशमन टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। इससे बड़ा हादसा होने से बच गया। ऊर्जा निगम अधिकारियों ने अग्निशमन टीम की पीठ थपथपाई है। इस बीच आसपास अफरातफरी का माहौल बना रहा। ऊर्जा निगम के रामनगर में पिटकुल पावर हाउस में दोपहर के वक्त आग लग गई। मामले की जानकारी ऊर्जा निगम के अधिकारियों को दी गई। इसके बाद सूचना पाकर अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इस बीच टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पा लिया गया। आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि वायर और झाडिय़ों को ही नुकसान पहुंच पाया। इस दौरान जेई अरुण कुमार, उप निरीक्षक नवीन नौटियाल और रुडक़ी फायर स्टेशन से अतर सिंह राणा, विपिन सिंह, संदीप कुमार, हरिश्चंद्र राणा मौजूद रहे। फायर स्टेशन अधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि पिटकुल पावर हाउस में आग लगने की सूचना पर अग्निकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर जल्दी आग पर काबू पा लिया।