23/03/2021
सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें कर रहा युवक गिरफ्तार
रुडकी। सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकतें कर महिलाओं पर फब्तियां कसने के आरोप में पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार किया है जिसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की गई है। चेतक पुलिस दल में तैनात कांस्टेबल सचिन अपने सहयोगी के साथ क्षेत्र में गेस्ट कर रहे थे। हैदरी चौक पर एक युवक सार्वजनिक रूप से अश्लील हरकतें कर रहा था। साथ ही आने जाने वाली महिलाओं पर अश्लील फब्तियां भी कस रहा था पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम उमर पुत्र शमशाद निवासी ग्राम टांडा भंनेड़ा कोतवाली मंगलौर बताया है। एसएसआई आई देवेंद्र सिंह रावत ने बताया कि आरोपित के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान करने के बाद उसे न्यायालय में पेश कर दिया गया।