28/03/2025
यूपीएस के खिलाफ एक अप्रैल को पूरे प्रदेश में प्रदर्शन

देहरादून(आरएनएस)। राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा की शुक्रवार को हुई ऑनलाइन बैठक में आंदोलन की रणनीति बनी। तय हुआ कि एक अप्रैल को प्रदेश भर में यूपीएस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन होंगे। पुरानी पेंशन बहाली को दबाव बनाया जाएगा। प्रदेश प्रभारी विक्रम सिंह रावत ने कहा कि एक अप्रैल को पूरे प्रदेश में यूपीएस का पुतला दहन होगा। कर्मचारी अपने कार्यालयों में काली पट्टी बांध कर विरोध दर्ज करेंगे। रात आठ बजे से नौ बजे तक अपने घरों की लाइट बंद रखी जाएगी। कहा कि सरकार कर्मचारियों को एनपीएस, यूपीएस के नाम पर बांटने का काम कर रही है। यूपीएस को उत्तराखंड में लागू नहीं होने दिया जाएगा। बैठक में माखन लाल, केदार फर्स्वाण, सोहन सिंह रावत, गुड्डी मटूड़ा, आशीष जोशी, विनोद चौहान, अरविंद चौहान, रविन्द्र उनियाल, त्रिलोक सिंह रावत, अमित ममगाईं मौजूद रहे।