उपपा ने दिया मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने पार्टी कार्यालय में बैठक आयोजित की। जिसमें सरकार की मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ चल रहे आंदोलन को समर्थन देने का निर्णय लिया गया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि सरकार प्रचंण बहुमत का दुरपयोग कर रही है। सरकार किसानों और मजदूरों को बिना विश्वास में लिए देश को पूंजीपतियों के हवाले कर रही है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सरकार की जन विरोधी नीतियों के चलते आज मजदूर किसान और सामान्य वर्ग के लोग भी भूखमरी के कगार पर आ गए है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन की रावत सरकार ने मात्र 3 घंटे चले सदन में 19 विधेयक और 10 अध्यादेश पारित कर बता दिया है, कि अब विधान सभा में विचार विर्मश की परम्परा अब समाप्त हो गई है। यहां पार्टी की केंद्रीय सचिव आनंदी वर्मा, नारायण राम, गोपाल राम, गोविद लाल वर्मा, पूरन सिंह मेहरा, रेशमा परविन समेत कई लोग मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version