उपनल के माध्यम से अवर अभियंताओं की नियुक्ति युवाओं के साथ धोखा

विकासनगर। जन संघर्ष मोर्चा ने जल जीवन मिशन योजना के तहत एक सौ अवर अभियंताओं की नियुक्ति का चयन कार्य उपनल को देकर शिक्षित प्रशिक्षित युवाओं के साथ धोखेबाजी करार दिया है। कहा कि उपनल जैसे गैर जिम्मेदार विभाग को नियुक्ति का अधिकार देकर सरकार अपने खास चेहतों को इन पदों पर भरना चाहती है। जिसके लिए पिछले दरवाजे से पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने सोमवार को कहा कि सरकार द्वारा जल जीवन मिशन के तहत जून 2021 में एक सौ अवर अभियंताओं के पद सृजित किए गए। कहा कि शासन के निर्देश के क्रम में राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन विभाग ने इन पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू कराने को लेकर अधियाचन उपनल को प्रेषित किया है। जिसमें बहुत जल्द उपनल प्रक्रिया संपन्न कर युवाओं को प्रायोजित कर देगा। जिनमें से 55 अवर अभियंता जल संस्थान एवं 45 पेयजल निगम में नियुक्त किए जाएंगे। कहा कि उपनल ने आज तक आरक्षित वर्ग के हजारों युवाओं को भी शासनादेश के सापेक्ष प्रायोजित करने के बजाए खास पहुंच वालों को ही फायदा पहुंचाया है। कहा कि उपनल के माध्यम से सरकार अपने खासमखास लोगों को नियुक्त कराने के लिए नियुक्ति प्रक्रिया को मात्र रस्म अदायगी कर रही है। कहा कि उपनल के माध्यम से ही यदि महत्वपूर्ण पदों पर भर्ती की जानी है तो विभिन्न चयन आयोगों के गठन का क्या औचित्य है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version