स्ट्रीट लाइट चोरी के आरोप में दो युवक पकड़े

ऋषिकेश।  स्ट्रीट लाइट चुराने के आरोप में दो युवकों को स्थानीय लोगों ने पकड़ा। इन्हें लोगों ने पुलिस के हवाले किया। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां उन्हें जेल भेज दिया गया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक, सोमवार शाम गुलजार फार्म निवासी सुधाकर रावत ने बताया कि संजय रावत और विश्वास के साथ किसी काम से ऋषिकेश जा रहे थे। इस दौरान फुट हिल्स एकेडमी, गुमानीवाला के पास उन्हें एक बाइक में दो युवक दिखाई दिए। वे लोग उनको देखकर घबरा गए। उन्होंने बाइक सवार व्यक्तियों से पूछताछ की, लेकिन वे संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए। उनके पास एक बोरा था, जिसके अंदर जिला पंचायत संजीव चौहान के नाम लिखी 10 स्ट्रीट लाइटें मिली। दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले किया गया। कोतवाली पुलिस ने स्ट्रीट लाइट चुराने के आरोप में गुलजार पुत्र कोसर और समीम पुत्र लियाकत निवासी गगलहेड़ी, ननहेड़ा गाजी, सहारनपुर, यूपी को गिरफ्तार कर लिया। इन्हें कोर्ट से जेल भेज दिया है।


Exit mobile version