यूपीसीएल में डिजिटल सेल का गठन

देहरादून(आरएनएस)। ऊर्जा निगम में डिजिटल सेल का गठन कर दिया गया है। साइबर सुरक्षा सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। अधिशासी निदेशक तकनीकी एसके टम्टा को नोडल अफसर और अधिशासी अभियंता सुधीर कुमार संयोजक नियुक्त किया गया। डिजिटल सेल के जरिए विद्युत वितरण क्षेत्र में विभिन्न डिजिटल प्रणालियों का एकीकरण किया जाएगा। डेटा का बेहतर उपयोग किया जाएगा। साइबर सुरक्षा सिस्टम को मजबूत बनाया जाएगा। उपभोक्ता सेवाओं को और अधिक कुशल और पारदर्शी बनाया जाएगा। इससे यूपीसीएल के कार्यों में डिजिटल परिवर्तन को नई दिशा मिलेगी। उपभोक्ताओं को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं उपलब्ध होंगी। डिजिटल सेल रीयल-टाइम डेटा एक्सचेंज के साथ ही जीआईएस इंटीग्रेशन, लॉस रिडक्शन, स्काडा और आरटीडीएएस से संबंधित कार्यों पर फोकस होकर काम करेंगे। डिजिटल सेल सभी जरूरी तय कामों का समयबद्ध क्रियान्वयन सुनिश्चित करेगा। केंद्र सरकार को नियमित रूप से प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा। टीम में मुख्य अभियंता शेखर त्रिपाठी, एचपी शर्मा, मनदीप सिंह राणा, वीएस पंवार, विकास गुप्ता, अनिल कुमार धीमान, प्रशान्त बहुगुणा, रूचि गुप्ता, सुधीर कुमार सिंह, मोहन मित्तल को शामिल किया गया है।