उप चुनाव के चलते चम्पावत बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

चम्पावत। उप चुनाव के चलते चम्पावत बाजार में सन्नाटा पसरा रहा। चम्पावत बाजार क्षेत्र में दुकानें बंद होने से लोग चाय पानी के लिए भी तरस गए। इसके अलावा कई यात्रियों को भी वाहनों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ा। हालांकि शहर के बाहरी हिस्से खुली इक्का दुक्का दुकानों से लोगों आंशिक राहत ही मिल सकी।मंगलवार को विधान सभा उप चुनाव होने के चलते निर्वाचन आयोग ने सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की थी। इस वजह से चम्पावत का बाजार पूरी तरह से बंद रहा। आलम ये था कि बाजार में चाय की दुकान तक नहीं खुली थी। इससे लोगों को चाय पानी तक के लिए तरसना पड़ा। जलपान की व्यवस्था नहीं होने से लोगों की दुश्वारियों में इजाफा हो गया। अधिकांश निजी वाहनों के चुनाव ड्यूटी में लगाए जाने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा।


शेयर करें