उपचार के दौरान गर्भवती की मौत पर निजी अस्पताल में हंगामा

काशीपुर। उपचार के दौरान गर्भवती महिला की मौत हो जाने से परिजनों ने अस्पताल परिसर में हंगामा किया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन एवं चिकित्सक पर उपचार में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के मुताबिक गांव बाजपुर निवासी अकबर अली ने अपनी गर्भवती पत्नी सैयून (35) वर्ष को बीते गुरूवार की सुबह पांडे रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। चिकित्सक ने महिला को अल्ट्रासाउंड के लिये बोला जिस पर महिला ने अपना अल्ट्रासाउंड कराया। रिपोर्ट में पता चला कि बच्चे की पेट में ही मौत हो गई है। आरोप है कि चिकित्सकों ने महिला का तुरंत ऑपरेशन नहीं किया तथा न ही उसको अन्यंत्र कहीं रेफर किया। देर शाम सैयून की हालत बिगड़ गई तथा उसकी मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि मौत होने की खबर चिकित्सक ने छुपाई तथा उसको काशीपुर के लिये रेफर कर दिया। काशीपुर के अस्पताल में जाकर पता चला कि महिला की मौत पहले ही हो चुकी है। इससे गुस्साये परिजन बड़ी संख्या में अस्पताल परिसर में जा पहंुचे जहां पर इन लोगों ने ने चिकित्सक व अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। इन लोगों ने कहा कि कुछ पैसे कमाने के लालच में अस्पताल प्रबंधन ने महिला को मार दिया। वहीं कुछ लोगों के बीच बचाव करने के बाद परिजन पुलिस को तहरीर देकर जांच कराने की मांग के बाद अस्पताल से लौट गये। पीड़ितों ने कोतवाली में तहरीर देकर अस्पताल के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की मांग की है।


Exit mobile version