हादसे में यूपी निवासी व्यक्ति की मौत

रुद्रपुर(आरएनएस)। रुद्रपुर- पुलिस के मुताबिक, मंगलवार सुबह सिडकुल चौकी पुलिस को पंतनगर साइबर थाना में पास एक मैदान में एक व्यक्ति के शव मिलने की सूचना पर मिली। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की शिनाख्त बगपत यूपी निवासी 58 वर्षीय मदन पाल पुत्र हरी सिंह के रूप में हुई। वहीं मदन शादी-पार्टी में कैटरिंग का काम करता था। पुलिस के मुताबिक, मैदान में मंगलवार शाम एक शादी की पार्टी होनी है। इसको लेकर वहां टैंट आदि का काम चल रहा। वहीं मदन ने भी वह देर रात का काम किया और टेंट के किनारे बिस्तर लगाकर सो गया। मंगलवार तड़के तीन से पांच बजे के बीच वह एक अज्ञात वाहन और बेक करने दौरान उनके उपर वाहन चड़ा दिया। हादसे में मदन की मौके पर मौत हो गई। जबकि यह देख चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं थाना पंतनगर प्रभारी सुंदरम शर्मा ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने पांच संदिग्धों को हिरास्त में लिया है। उनसे पूछताछ कर अज्ञात वाहना चालक का पता लगा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version