उपचार के दौरान गर्भवती की मौत, परिजनों का अस्पताल में हंगामा

रुड़की। कलियर के एक प्राइवेट अस्पताल में उपचार के दौरान सात माह की गर्भवती की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। हंगामा होता देख अस्पताल स्टाफ मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पाकर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया। नगर पंचायत पिरान कलियर के बेडपुर गांव निवासी सात माह की गर्भवती नाजिया पत्नी अब्दुल मालिक की हालत अचानक खराब होने पर सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया। आरोप है कि महिला दर्द से कराहती रही और अस्पताल स्टाफ इंजेक्शन लगाता रहा लेकिन कोई चिकित्सक नहीं आया। कुछ समय बाद महिला ने दम तोड़ दिया। परिजन अस्पताल के स्टाफ पर महिला के इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे है। महिला की मौत के बाद परिजन और रिश्तेदार अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया।


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!