यूपी सिंचाई विभाग की कॉलोनी पर 5.80 लाख जुर्माना

रुडकी। जल संस्थान का अवैध सीवर कनेक्शन के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता ने बताया कि उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की वर्कशॉप कालोनी पर 5.80 लाख का जुर्माना लगाया है। रुडक़ी जल संस्थान पर नगर निगम की एक कार्रवाई के बाद जल संस्थान के अधिकारियों ने नगर निगम समेत अन्य कई विभागों पर अवैध सीवर कनेक्शन की कार्रवाई शुरू कर दी है। नगर निगम, ऊर्जा निगम, पोस्ट ऑफिस और बीएसएनएल कार्यालयों में बने शौचालयों के अवैध कनेक्शन जल संस्थान ने पकड़ थे। इन सभी विभागों पर लाखों का जुर्माना विभाग ने लगा दिया था। रविवार के अवकाश के बाद सोमवार को कार्यालय खुलने के बाद जल संस्थान की कार्रवाई ने फिर से तेजी पकड़ ली। जल संस्थान के अपर सहायक अभियंता जुनैद गोड़ ने बताया कि सोमवार को जल संस्थान की टीम ने नगर निगम के निकट स्थित उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग की वर्कशॉप कालोनी का निरीक्षण किया। जिसमें सीवर कनेक्शन अवैध पाया गया। जिसके बाद वर्कशॉप कालोनी पर 5.80 लाख का जुर्माना लगाया है।

error: Share this page as it is...!!!!