यूपी में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे निशंक

देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डा. रमेश पोखरियाल निशंक उत्तर प्रदेश के फतेहपुर, हमीरपुर और बांदा लोकसभा क्षेत्र में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे। भाजपा के महाजनसंपर्क अभियान के तहत डा. निशंक सोमवार 19 जून को फतेहपुर गांधी मैदान में जनसभा करेंगे। इसी दिन शाम पांच बजे वह अभियान के तहत हमीरपुर में विशिष्ट जनों से संपर्क करेंगे। मंगलवार दोपहर में हमीरपुर के नेशनल इंटर कॉलेज मौदहा और शाम को महोबा में विशिष्ट जनों से संपर्क करेंगे। 21 जून को महोबा में योग दिवस कार्याक्रमों में शामिल होने के साथ ही वे जीआईसी ग्राउंड बांदा में जनसभा को संबोधित करने के बाद लखनऊ के लिए रवाना होंगे। भारतीय जनता पार्टी की कानपुर बुंदेलखंड इकाई ने 19 से 21 जून तक का पूर्व केंद्रीय मंत्री निशंक का यह प्रवास कार्यकम जारी किया है।