उम्मीदवार न मिलने से करना पड़ा प्रत्याशी आयात : चौहान

देहरादून। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि बागेश्वर उपचुनावों के लिए कांग्रेस के पास कोई उम्मीदवार नहीं था। इसलिए उसे आप पार्टी से प्रत्याशी आयात करना पड़ा है। उन्होंने कहा कि आप नेता बसंत कुमार को कांग्रेस टिकट दे रही हैं, क्योंकि उनके अपने नेताओं ने मैदान छोड़ दिया है। चौहान ने कहा कि पिछले चुनावों में आप प्रत्याशी रहे बसंत कुमार को अपनी पार्टी में शामिल कर कांग्रेस ने हार स्वीकार कर ली है। क्योंकि सच्चाई यही है कि लंबी खोजबीन के बाद भी कोई कांग्रेसी नेता चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हो पाया। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के गठबंधन पर पर तंज करते हुए कहा कि यह गठबंधन नहीं बल्कि ठगबंधन है। उन्होंने कहा कि बागेश्वर की जनता भी यह बखूबी देख रही है कि कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के बाद अब उनको ठगने आ रही है।

शेयर करें..