10/04/2024
हरीश रावत को चंदा देने को तैयार, खनन और शराब का हिसाब दें: उमेश कुमार
हरिद्वार(आरएनएस)। हरिद्वार लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी और विधायक उमेश कुमार ने कहा कि वह हरीश रावत को चंदा देने के लिए तैयार हैं लेकिन पहले वह अपने मुख्यमंत्री काल के दौरान हुए खनन घोटाले और डेनिस शराब की कमाई का हिसाब दें। यह बातें निर्दलीय प्रत्याशी ने जनसंपर्क के दौरान मीडिया से बातचीत में कही।
उमेश कुमार ने बुधवार को हरिद्वार के मोती बाजार में जनसंपर्क किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की ओर से अपने बेटे के चुनाव लड़ने के लिए चंदे की मांग पर उन्होंने जोरदार हमला बोला। कहा कि हरीश रावत तत्कालीन समय में अपनी सरकार को बचाने के लिए विधायक खरीदना चाह रहे थे।