उलोवा ने किया मुजफ्फनगर कांड के शहीदों को याद

अल्मोड़ा। मुजफ्फरनगर कांड की बरसी पर उत्तराखंड लोक वाहिनी ने गोविंद बल्लभ पंत पार्क में शहीदों को श्रद्धांजलि दी। पार्क में आयोजित धरने में वक्ताओं ने इस कांड के दोषियों को आज तक सजा नहीं मिलने पर रोष जताया। वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में 2 अक्तूबर हर बार एक टीस की तरह आता है। यह दिन याद दिलाता है कि 1994 में उत्तराखंड राज्य की मांग के लिए दिल्ली जा रहे आंदोलनकारियों को पर उत्तर-प्रदेश की मुलायम सिंह यादव की सरकार ने बर्बर दमन ढाया था। प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारियों की मौजूदगी में पुलिसकर्मियों ने हत्या और बलात्कार जैसे जघन्य अपराधों को अंजाम दिया। वक्ताओं ने कहा कि मुलायम सिंह यादव की सरकार के समय यह जघन्यतम कांड को अंजाम दिया गया। लेकिन उसके बाद सत्ता में आने वाली सभी पार्टियों ने कभी भी उस कांड के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई में दिलचस्पी नहीं दिखाई। बल्कि मुजफ्फर नगर कांड के दोषियों को बचाने में सबने ताकत जरूर लगाई। इस मौके पर यहां पार्टी के महासचिव पूरन चंद्र तिवारी, दयाकृष्ण कांडपाल, जगत रौलेला, कैंड बोर्ड उपाध्यक्ष जंग बहादूर थापा, जगत रौतेला, अजय मित्र सिंह बिष्ट, अजय मेहता, कुणाल तिवारी, नवीन पाठक, गुसांई दत्त पालीवाल मौजूद रहे।