पेपर लीक मामले में आरोपी एलटी शिक्षक निलंबित

पौड़ी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में संलिप्त पाए जाने और इस संबंध में एसटीएफ की कार्रवाई के बाद उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़ में तैनात एलटी शिक्षक पर निलंबन की भी गाज गिर गई। इस मामले में प्रधानाचार्य की रिपोर्ट के बाद अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल ने आरोपी एलटी शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। एडी ने अपने आदेश में कहा है कि आरोपी शिक्षक रिहाई के बाद एडी दफ्तर पौड़ी से अटैच रहेगा। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग भर्ती परीक्षा के पेपर लीक मामले में एसटीएफ की कार्रवाई चल रही है। वहीं शिक्षा विभाग से भी इस भर्ती मामले में एक एलटी शिक्षक का नाम सामने आने और प्रथमदृष्ट्या इस प्रकरण में संलिप्ता पाए जाने पर एसटीएफ ने भी कार्रवाई की है। एसटीएफ की कार्रवाई के बाद हरकत में आए शिक्षा महकमे ने आरोपी एलटी शिक्षक को निलंबित कर दिया है। अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल एमएस बिष्ट ने बताया कि उत्तरकाशी जिले के अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज नैटवाड़, मोरी में तैनात व्यायाम शिक्षक तनुज शर्मा के निलंबन के आदेश जारी किए गए हैं। इस बाबत प्रधानाचार्य ने बीती 13 अगस्त को अपनी रिपोर्ट दी थी। इसके बाद निलंबन की कार्रवाई अमल में लाई गई है। कार्रवाई से निदेशालय और संबंधित जिले के अफसरों को भी अवगत कराया गया है।