यूक्रेन में फंसे नागरिकों की सुरक्षा को अहम निर्देश जारी
अल्मोड़ा। यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन ने पहल करते हुए अहम निर्देश जारी किए हैं। यूक्रेन में बनी गंभीर स्थिति के बीच वहां फंसे लोगों की सुरक्षा के प्रति प्रशासन ने अपनी प्रतिबद्धता जताई है।
एडीएम सीएस मर्तोलिया ने बताया कि राज्य से विभिन्न कार्यों एवं शिक्षा के लिए नागरिक यूक्रेन में निवासरत हैं। वर्तमान में राजनीतिक परिस्थितियों के दृष्टिगत यूक्रेन में निवासरत राज्य के नागरिकों का विवरण नाम, पता मोबाइल नंबर, ई-मेल, पासपोर्ट नंबर प्राप्त किया जाना अपरिहार्य है। ताकि उनकी सुरक्षा के संबंध में विदेश मंत्रालय के माध्यम से आवश्यक कार्यवाही की जा सके। उन्होंने एसडीएम रानीखेत व समस्त उप मंडल के एसडीएम को निर्देश दिये है कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत की संकलित सूचना, विवरण प्रतिदिन शाम 4 बजे तक अपर डीएम कार्यालय के फैक्स 05962-238073 एवं ई-मेल आईडी-dmalmora@gmail.com पर अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।