उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा के परिणाम किए जारी
देहरादून। आज यानि शुक्रवार को उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन ने यूकेपीएससी पीसीएस प्री परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिसके बाद अब चयनित अभ्यर्थी पीसीएस की मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। इस प्री परीक्षा में कुल 3389 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। आपको बता दें कि अभ्यर्थी उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (Uttarakhand PCS Prelims Result 2022) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट देख (UK PCS Result 2022) सकते हैं। जारी हुए परिणाम के साथ ही फाइनल आंसर-की और कट-ऑफ भी आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। इस समय जारी की गई आंसर-की रिवाइज्ड है। रिजल्ट देखने के लिए अभ्यर्थियों को UKPSCकी आधिकारिक वेबसाइट https://ukpsc.gov.in/ अथवा https://www.psc.uk.gov.in/ पर जाना होगा। परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों की डिप्टी कलेक्टर, पुलिस उपाधीक्षक, वित्त अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, सहायक निदेशक उद्योग प्रखंड, खंड विकास अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, उपसंभागीय विपणन अधिारी, सहायक निबंधक, कारागार अधिकारी, सहायक आयुक्त, जिला समाज कल्याण अधिकारी, कार्य अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, राज्य कर अधिकारी के पदों पर नियुक्ति होगी।