21/01/2025
आयोग ने उपनिरीक्षक परीक्षा की उत्तर कुंजी जारी की
हरिद्वार(आरएनएस)। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से 12 जनवरी 2025 को आयोजित उत्तराखंड शासन के गृह विभाग के अंतर्गत उपनिरीक्षक (नागरिक पुलिस /अभिसूचना) और गुल्मनायक पुरुष (पीएसी/आईआरबी) परीक्षा-2024 की आंसर-की जारी कर दी गई है। आयोग ने परीक्षा के प्रश्न पत्र सामान्य हिन्दी, सामान्य ज्ञान एवं मैन्टल एप्टीट्यूब (वस्तुनिष्ठ प्रकार) की चारों सीरीज (एबीसीडी) की औपबंधिक आंसर-की को वेबसाइट पर अभ्यर्थियों के सूचनार्थ प्रसारित कर दिया गया है। आयोग के सचिव गिरधारी सिंह रावत ने बताया कि यदि किसी अभ्यर्थी को चारों सीरीज के किसी प्रश्न एवं उत्तर विकल्प पर कोई आपत्ति है तो वह आयोग की वेबसाइट पर दिये गये रिंक पर जाकर अपनी आपत्तियों को दर्ज करा सकते हैं।