यूकेडी की दावेदार ने सुरक्षा दिए जाने की उठाई मांग

पौड़ी। यूकेडी की महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष एवं पौड़ी विधानसभा सीट से यूकेडी की दावेदार पूनम टम्टा ने जिला निर्वाचन अधिकारी से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है। कहा कि कुछ असामाजिक तत्व उन पर व उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन देकर सुरक्षा देने की मांग की है। सोमवार को यूकेडी की पौड़ी सीट से दावेदार पूनम टम्टा ने जिला निर्वाचन अधिकारी को ज्ञापन दिया। इस दौरान उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी को बताया कि बीते रविवार की देर रात को उनके सिमखेत स्थित घर में कुछ असामाजिक तत्वों ने विद्युत पोल की तार काटकर उनके घर के आंगन में फेंक दी। जिससे उनका परिवार काफी सहमा हुआ है। कहा कि राजनैतिक द्वेष के चलते असामाजिक तत्वों द्वारा उनके व उनके परिवार को नुकसान पहुंचाने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने जिला निर्वाचन अधिकारी से उनको सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।


Exit mobile version