नाटाडोल की जर्जर सड़क को लेकर ग्राम प्रधान ने दी धरने की चेतावनी

अल्मोड़ा। तहसील लमगड़ा के अंतर्गत ग्राम नाटाडोल की वर्षों से उपेक्षित पड़ी सड़क को लेकर ग्राम प्रधान पुष्पा आर्या ने चेतावनी दी है कि यदि आगामी 4 मई तक सड़क की मरम्मत का ठोस समाधान नहीं हुआ, तो वे ग्रामवासियों के साथ अनिश्चितकालीन धरना और आमरण अनशन पर बैठेंगी। ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी अल्मोड़ा को भेजे ज्ञापन में कहा है कि नाटाडोल की आठ किलोमीटर लंबी सड़क, जो कि लोक निर्माण विभाग के अधीन है, पिछले पांच वर्षों से बदहाल स्थिति में है। उन्होंने बताया कि सड़क की जर्जर अवस्था के कारण ग्रामीणों को प्रतिदिन आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। पुष्पा आर्या ने यह भी कहा कि वे इस गंभीर समस्या को लेकर बीते कई वर्षों से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और शासन से संपर्क कर रही हैं। कई बार ज्ञापन सौंपे गए, निवेदन पत्र भेजे गए, लेकिन अब तक कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने दो टूक कहा कि यदि तय समयसीमा से पहले सड़क की मरम्मत का कार्य शुरू नहीं होता, तो वे जनसमर्थन के साथ सड़क पर उतरेंगी और जब तक मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यदि इस दौरान कोई अप्रिय घटना घटती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version