आईपीएल पर सट्टा खिलवा रहा बुकी गिरफ्तार

देहरादून(आरएनएस)। आईपीएल पर सट्टा खिलवा रहा बुकी पटेलनगर कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। सट्टे के लेनदेन के आरोपी के बैंक खाते में जमा हुए दो लाख रुपये पुलिस ने फ्रीज करा दिए हैं। एसएसपी अजय सिंह को सूचना मिली कि मोहब्बेवाला क्षेत्र एक व्यक्ति आईपीएल क्रिकेट मैचों पर सट्टे का ऑनलाइन कारोबार कर रहा है। मोहब्बेवाला में दबिश देकर गुरुवार रात अखिल बंसल को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस की टीम के बीच चल रहे मैच में सट्टा खिलवा रहा था। आरोपी के सट्टे के कारोबार के रजिस्टर में कई लोगों के नाम और फोन नंबर पुलिस को मिले हैं। इन लोगों ने सट्टे में रकम लगाई। पुलिस पूछताछ में पता लगा कि आरोपी ने गोएक्सचेंज नाम की एप में ऑनलाइन अपना एकाउंट खोला। वहां वह रकम जमाकर प्वाइंट खरीदता। उन प्वाइंट के जरिए आरोपी लोगों को सट्टा खिलवाता। रुपये का लेनदेन ई वॉलेट मोबाइल एप के जरिए होता। कार्रवाई में एसओजी की टीम भी शामिल रही है।