स्मार्ट सिटी के कार्यों की सीबीआई जांच की मांग: यूकेडी

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सीईओ स्मार्ट सिटी सोनिका के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसके माध्यम से उन्होंने स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच करवाने की मांग की। महानगर अध्यक्ष बिजेंद्र रावत के नेतृत्व में यूकेडी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट सिटी लिमिटेड कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महानगर की कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत ने कहा की देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट की जांच सीबीआई से करवाना इसलिए जरूरी है कि क्योंकि यह प्रधानमंत्री का ड्रीम प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि परियोजना का वास्तविक भौतिक और आर्थिक आकलन आज तक राज्य सरकार भी नहीं कर पाई और ना ही देहरादून की जनता को इस परियोजना की वास्तविकता का पता लग पा रहा है। उन्होंने कहा कि देहरादून में नालियों, लाइटों, ट्रैफिक लाइट की हालत काफी खराब हो गई है। सड़कों की स्थिति बदहाल है। केंद्रीय महामंत्री रमा चौहान ने स्मार्ट सिटी के कार्यों की गुणवत्ता को लेकर सवाल उठाए। केंद्रीय उपाध्यक्ष सुनील ध्यानी ने कहा कि करोड़ों का बजट खर्च होने के बाद भी कार्य की गुण्वत्ता धरातल पर सही नहीं है। इस दौरान केंद्रीय उपाध्यक्ष बहादुर सिंह रावत, कार्यकारी अध्यक्ष अनिल डोभाल, महानगर उपाध्यक्ष आर शंखधर, प्रताप कुंवर सिंह, महिला उपाध्यक्ष उत्तरा पंत बहुगुणा, मधु सेमवाल, प्रीति थपलियाल, माया बिष्ट आदि मौजूद थे।