यूकेडी ने की गढ़वाली गीत ठुमका के निर्माताओं पर मुकदमे की मांग
देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल युवा प्रकोष्ठ ने यू-ट्यूब पर जारी गढ़वाली गीत ठुमका के निर्माता, निर्देशक व कलाकारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की मांग को लेकर एसपी सिटी सरिता डोभाल को ज्ञापन सौंपा। निवर्तमान केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट के नेतृत्व में वक्ताओं ने कहा कि उत्तराखंड में गढ़ रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी और गोपाल बाबू गोस्वामी जैसे गायकों ने उत्तराखण्ड संगीत को नई ऊचाइयों तक पहुँचाने का कार्य किया वहीं कुछ निम्न स्तर के कलाकारों द्वारा राज्य की संस्कृति में अश्लीलता को परोसकर गढ़वाली गीत बनाए जा रहे हैं। मुख्य कलाकार पिस्टल व शराब को महिला कलाकार के ऊपर डाल कर राज्य की महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचा रहे हैं। नृत्य में अश्लील भाव भंगिमाएं दिखाई जा रही है। वह पाश्चात्य संगीत की नकल है। राज्य में कई ऐसे महत्वपूर्ण विषय हैं। जिनको लेकर समाज के बेहतरीन संदेश दिए जा सकते हैं। इस प्रकार के वीडियो गीत के खिलाफ आर्म एक्ट में उचित धाराओं केस दर्ज होने चाहिए। युवा प्रकोष्ठ के निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री बृजमोहन सजवाण, जिला कार्यकारी अध्यक्ष किरन रावत कश्यप, लुशुन टोडरिया, रविन्द्र ममगाईं, निवर्तमान केंद्रीय महामंत्री जय प्रकाश उपाध्याय, प्रवीन रमोला, अंकेश भंडारी, श्याम रमोला, सुमित डंगवाल, किरन कश्यप, प्रमिला रावत, अशोक नेगी, पंकज उनियाल आदि विरोध प्रदर्शन में मौजूद रहे।