उक्रांद के पहले अध्यक्ष डा. पंत को दी श्रद्धांजलि

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने दल के पहले अध्यक्ष और वैज्ञानिक स्व. डा. देवी दत्त पंत को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी। कचहरी रोड स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस दौरान दल के केंद्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि पंत ने बनारस हिंदू विवि से फिजिक्स से स्नातक किया था। इसके बाद पीएचडी की। उनकी खोज आज पंत रेज के नाम से विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। डा. पंत ने कुमाऊं यूनिवर्सिटी कि स्थापना की और प्रथम वाइस चांसलर बने। उन्होंने उत्तराखंड क्रांति दल की स्थापना की और उनके प्रथम अध्यक्ष बने। डा. पंत के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। मौके पर सुनील ध्यानी, विजय बौड़ाई, ललित बिष्ट, मोहन असवाल, रमेश, प्रताप कुंवर, देवेश्वर भट्ट, समीर मुंडेपी, अशोक नेगी, पूरण सिंह कठैत, बिजेंद्र रावत, ब्रिज मोहन सजवाण आदि मौजूद थे।

शेयर करें..