उद्यमिता प्रशिक्षण के द्वितीय दिवस में युवाओं को सिखाई संवाद की कला

अल्मोड़ा। देवभूमि उद्यमिता योजना के अंतर्गत राजकीय महाविद्यालय लमगड़ा में चल रहे 12 दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम का दूसरा दिन सोमवार को उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखंड सरकार एवं एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, अहमदाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं को स्वरोजगार के प्रति प्रेरित कर उन्हें आत्मनिर्भर एवं उद्यमशील बनाना है। प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ कार्यक्रम समन्वयक डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल ने किया। उन्होंने देवभूमि उद्यमिता योजना की रूपरेखा, इसके लाभ और उद्यमिता के महत्व पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए युवाओं को नवाचार और आत्मविश्वास के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। परियोजना अधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि स्वरोजगार आज के समय में युवाओं को सशक्त बनाने का प्रमुख माध्यम है। उन्होंने प्रतिभागियों को स्वयं की व्यावसायिक पहचान विकसित करने के लिए प्रेरित किया। मेंटर आशीष शुक्ला ने अपने अनुभव साझा करते हुए सरल भाषा में उद्यमिता की बारीकियों को समझाया और युवाओं को संवाद, आत्मविश्वास और समस्याओं को अवसरों में बदलने की कला सिखाई। दूसरे दिन के सत्र में कुल 45 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। सत्र संवादात्मक और प्रेरणास्पद रहा, जिसमें युवाओं ने वक्ताओं से चर्चा की, अपने विचार साझा किए और नवाचार व व्यवसायिक सोच की झलक दी। कार्यक्रम का संचालन डॉ. हेमन्त कुमार बिनवाल ने किया।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!