Udham Singh Nagar । वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती हुए प्रदेश सचिव मनोनीत, हुआ ज़ोरदार स्वागत

काशीपुर : उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी ने वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। जितेंद्र समेत अन्य पदाधिकारियों के मनोनयन पर कांग्रेसियों ने उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया।

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने अपनी टीम का विस्तार करते हुए वरिष्ठ कांग्रेसी नेता जितेंद्र सरस्वती, आशीष अरोरा बॉबी को उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी का प्रदेश सचिव नियुक्त किया है।

जितेंद्र ने कहा प्रदेश कार्यकारिणी में नियुक्ति आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशी को जिताने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी। यहां पीसीसी सचिव अलका पाल, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, अरुण चौहान, मोहित चौधरी, राकेश यादव, बाबूराम शर्मा, जय सिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, मनोज पंत, जितेंद्र सिंह जीतू, गीता चौहान, जया अजीता, खुर्शीद अहमद, दिनेश वर्मा, चंद्र भूषण डोभाल, सोनू मेहरा, अमित गांधी, तरुण लोहानी, नेहा ठाकुर, चरण सिंह सैनी, मुन्ना कुमार रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version