11/04/2023
राजकीय प्राथमिक विद्यालय से एलसीडी चोरी
काशीपुर। स्कूल की खिड़की तोड़कर घुसे चोर एलसीडी चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने प्रधानाध्यापक की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मंगलवार को सरवरखेड़ा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नौ सिंह ने पुलिस को तहरीर दी। कहा 10 अप्रैल की सुबह जब वह विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय की खिड़की टूटी पड़ी थी और अंदर रखा एलसीडी गायब था। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।