उद्घाटन मैच में बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को हराया

उत्तरकाशी। उत्तरकाशी के मनेरा स्टेडियम में राज्य स्तरीय आमंत्रण फुटबॉल बालिका अण्डर-19 प्रतियोगिता का आगाज हुआ। गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच पिथौरागढ़ और बागेश्वर के मध्य खेला गया। इसमें बागेश्वर ने पिथौरागढ़ को 5-0 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। खेल निदेशालय देहरादून के तत्वावधान में जिला खेल कार्यालय उत्तरकाशी की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता का मंगलवार को रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुभारंभ हुआ। चार दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों में खासा उत्साह देखने को मिला। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच में बागेश्वर टीम की ओर से ज्योति ने 3 गोल, कोमल व मुस्कान ने 1-1 गोल किया। दूसरा मैच उत्तरकाशी व अल्मोड़ा के मध्य खेला गया। इसमें उत्तरकाशी ने अल्मोड़ा को 6-0 से हराया। उत्तरकाशी की ओर से नीतिका ने 2, लबली, नेहा, मोनिका, आंकाक्षा ने 1-1 गोल किया। तीसरा मैच चमोली व नैनीताल के मध्य खेला गया, जो ड्रा रहा। प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, पिथौरागढ, चमोली, हरिद्वार और पौड़ी समेत कुल 9 टीमें खेल रही हैं। विधायक सुरेश चौहान ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी चेतना अरोड़ा, पमिता उनियाल, विजयपाल मखलोगा, राजीव बहुगुणा, मनोज चौहान, अभिषेक जगूड़ी, सूरज गुसांई, वासुदेव गुसांई, विनोद चौहान, सुशील नौटियाल, कन्हैया रमोला, देशराज बिष्ट, गोपाल उनियाल, प्रदीप राणा, जिला क्रीड़ाधिकारी उत्तरकाशी निधि बिंजोला आदि थे। निर्णायकों में तनवीर अहमद, बिरेन्द्र बिष्ट, पुष्कर जोशी, राकेश रावत, प्रियंका रावत आदि रहे।