12/09/2023
उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिवसेना ने सौंपी एसएसपी को शिकायत
देहरादून। शिवसेना (शिन्दे गुट) ने देहरादून में एसएसपी को उदयनिधि स्टालिन के खिलाफ शिकायत सौंपी। विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अखिल शर्मा की अगुवाई शिवसैनिकों ने स्टालिन के बयान को सनातन धर्म विरोधी करार दिया और कहा कि इससे करोड़ों लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। उन्होंने इस मामले में मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शिकायत देने वालों में विधि प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष राजेश देवलियाल, महासचिव विजय पाल तिवारी, संयुक्त सचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र डोबरियाल, वंशीलाल, गौरव सेठ समेत अन्य मौजूद रहे।