यूकोस्ट में शुरू हुआ तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल

देहरादून। तृतीय देहरादून इंटरनेशनल सांइस एंड टेक्नोलॉजी फेस्टिवल 2022 का आयोजन उत्तराखंड स्टेट काउंसिल फॉर साइंस एंड टेक्नोलॉजी (यूकोस्ट) एवं सोसायटी फॉर रिसर्च एंड डेवलपमेंट इन साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एग्रीकल्चर के संयुक्त तत्वधान में शुरू हो गया है। यूकोस्ट झाझरा परिसर में आयोजित इस फेस्टिवल को ओ.एन.जी.सी. देहरादून एवं उत्तराखंड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रचार-प्रसार के लिए प्रमुख सहयोगी के रूप से प्रायोजित किया गया है। फेस्टिवल में 150 से ज्यादा एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन के सैकड़ों छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। इस फेस्टिवल ग्रीन एनर्जी कॉन्क्लेव, एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी कॉन्क्लेव, यंग सांइटिस्ट आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। फेस्टिवल में प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। जिसमें विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी से जुड़े समस्त विभाग एवं निजी कंपनियां अपने-अपने स्टॉल के माध्यम से अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का प्रदर्शन कर रही हैं। 3 दिनों के लिए रीजनल साइंस सेंटर में छात्रों का प्रवेश निःशुल्क रखा गया है। इस फेस्टिवल में छात्रों के लिए साइंस पोस्टर प्रतियोगिता, साइंस क्विज प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी में प्रमुख रूप से डीआरडीओ, सीएसआईआर, ओएनजीसी, एसडीआरएफ, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उत्तराखंड सरकार, वाडिया इंस्टीट्यूट, जियोलाजिकल सर्वे ऑफ इण्डिया, संगघ पौधा केन्द्र, औषधीय पादप बोर्ड, उत्तराखंड स्टार्टअप काउन्सिल, स्वास्थ्य विभाग, ऊर्जा विभाग के साथ ही अन्य प्रौद्योगिकी ईकाइयां, विज्ञान पुस्तक प्रदर्शनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी शिक्षक संस्थाओं की प्रदर्शनी, इंजीनियरिंग के छात्रों की विज्ञान एवं तकनीकी मॉडल प्रदर्शनी लगाई गई। मौके पर वाडिया के निदेशक डॉ काला चांद साईं, यूकोस्ट के संयुक्त निदेशक डॉ. डी.पी. उनियाल, वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. अपर्णा, वैज्ञानकि सहायक डॉ. जगबीर असवाल, जनसंपर्क अधिकारी अमित पोखरियाल तथा यूसर्क के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. ओपी नौटियाल उपस्थित थे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version