श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा में होंगे पवित्र ज्योत के दर्शन

देहरादून(आरएनएस)।   हनुमान जन्मोत्सव के पावन पर्व पर आगामी 12 अप्रैल को होने वाली श्री बालाजी महाराज की भव्य शोभा यात्रा व 30 अप्रैल अक्षय तृतीया की पावन तिथि पर 21 कन्याओं के सामूहिक विवाह को लेकर संकल्प पूजा का आयोजन श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में किया गया। आचार्य भारत भूषण भट्ट ने पालकी यजमान व सेवादारों के साथ भोलेनाथ का अभिषेक कर समस्त कार्यक्रम सुख शांति से संपन्न होने की प्रार्थना की।
सेवा दल के संजय गर्ग ने बताया कि एक अप्रैल को शाम 8 बजे शिवाजी धर्मशाला से मेहंदीपुर राजस्थान से श्री बालाजी महाराज की पवित्र ज्योत देहरादून लाने के लिए बसों में प्रस्थान किया जाएगा, जो 3 अप्रैल को दून वापस पहुंचेगी। आदर्श मंदिर पटेल नगर में इस पवित्र ज्योत के दर्शन होंगे। आदर्श मंदिर पटेल नगर से पवित्र ज्योत श्री पृथ्वीनाथ महादेव जी मंदिर शोभायात्रा के जरिए लाया जाएगा। इससे पहले 27 मार्च को मंदिर सेवादार अयोध्या श्री राम मंदिर से पवित्र ज्योत दून लाएंगे। 5 अप्रैल को पवित्र ज्योत के सम्मुख श्री रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ होगा। 12 अप्रैल को श्री बालाजी महाराज की शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से शहर के विभिन्न मार्गो पर निकाली जाएगी। शोभायात्रा में मथुरा, वृंदावन, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, फरीदाबाद से कलाकारों की टीम कला का प्रदर्शन करेगी। इस साल पहली बार भक्त जनों को हजार फूलों से सजा मयूर रथ डोला तथा नौका रथ देखने का मौका मिलेगा। 501 मातृशक्ति अपने विशेष परिधान में सजे हुए कलश लेकर चलेंगी। अक्षय तृतीया पर 30 अप्रैल को चौधरी फार्म हाउस में 21 कन्याओं का सामूहिक विवाह सेवा दल द्वारा किया जाएगा। मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, दिगंबर दिनेश पुरी, दिलीप सैनी, नरेंद्र ठाकुर, श्रवण गोयल, मनोज कुमार गुप्ता, नीरज गोयल, राजेंद्र आनंद, नवीन गुप्ता, विक्की गोयल, राजकुमार गुप्ता, शैलेंद्र सिंघल, रोहित अग्रवाल, संजय कुमार गर्ग, राकेश मित्तल, पुनीत मेहरा, ललित आहूजा, प्रीति गुप्ता, मेघा गर्ग, नीलम सिंगल, संगीता गुप्ता, कान्हा मित्तल मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version