पौड़ी में बनाए दो माइक्रो कंटेनमेंट जोन

पौड़ी। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। कोरोना के मद्देनजर जिले की पौड़ी तहसील क्षेत्र में ही दो माइक्रो कंटनमेंटजोन घोषित किए गए है। पौड़ी के एसडीएम एसएस राणा ने इसके आदेश जारी किए है। पाबौ बाजार में रेंडम सैंपलिंग में एक व्यापारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। वहीं पाबौ अस्तपाल में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के उपचार करवाकर जाने के कारण अस्पताल को अगले दो दिनों के लिए बंद करना पड़ा है। पाबौ बाजार के साथ ही कल्जीखाल ब्लाक के तुन्देड को माइक्रो कंटनमेंट जोन घोषित किया गया है। यहां मरीज के संपर्क में आए आठ से अधिक लोगों को होम क्वांरटीन किया गया है। जबकि मंगलवार को पौड़ी मुख्यालय के एजेंसी चौक के पास भी एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने पर इस क्षेत्र को सेनेटाइज किया गया और यहां रह रहे लोगों को भी कोविड केयर सेंटर भेज दिया गया है। सीएमओ दफ्तर पौड़ी पहले ही सोमवार से बंद चल रहा है। यहां दो कार्मिक कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। स्वास्थ्य महकमे की टीम ने यहां रेपिड सैंपल भी लिए है। पौड़ी के एसडीएम एसएस राणा ने बताया है कि पाबौ बाजार और कल्जीखाल ब्लाक के तुन्देड़ को माइक्रो कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है। साथ ही संपर्क में आए लोगों को होम क्वारंटीन किगया है। उधर,पौड़ी के सीएमओ डा. मनोज बहुखंडी और डिप्टी सीएमओ डा. रमेश कुंवर ने बताया है कि पौड़ी एजेंसी के पास एक कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उसके संपर्क में आए सभी लोगों को कोविड केयर सेंटर भेजा गया है। इस एरियाल की रेपिड सैपलिग भी की जा रही है। इसके बाद प्रशासन से भी चर्चा होगी। पौडी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या का ग्राफ साढ़े 5 सौ पार हो गया है। इसमें डेढ़ सौ मरीज अभी एकटिव चल रहे है।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *