युवक को गोली मारने में दो भाइयों पर मुकदमा दर्ज

रुडकी। कुन्हारी के युवक सोनू को पुरानी उधारी नहीं देने पर उसी के दोस्त ने अपने भाई के साथ मिलकर गोली मारी थी। गोली से घायल सोनू की तहरीर पर पुलिस ने इस्माइलपुर निवासी दोनों सगे भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सोनू की हालत अब खतरे से बाहर बताई गई है।
लक्सर की सुल्तानपुर चौकी से सटे कुन्हारी गांव निवासी सोनू पुत्र इलम सिंह को रविवार शाम अकबरपुर ऊद गांव के रकबे में लगी एक फैक्ट्री के बाहर गोली मार दी गई थी। गोली सोनू के पैर में लगी थी। आसपास मौजूद लोगों ने उसे अस्पताल भिजवाया था। सूचना पर पहुंचे सुल्तानपुर चौकी प्रभारी लोकपाल परमार ने भी अस्पताल पहुंचकर घायल सोनू के बयान दर्ज किए थे। इलाज के बाद हालत में सुधार होने पर देर शाम सोनू ने कोतवाली पुलिस को घटना की तहरीर दी। तहरीर के मुताबिक सुल्तानपुर के ही इस्माइलपुर निवासी मोहित व रोहित उर्फ सीटी से सोनू का पुराना परिचय है। उनके बीच कुछ पैसों की पुरानी देनदारी भी है। रविवार शाम को रोहित के कहने पर सोनू अकबरपुर ऊद के रकबे में स्थित एक फैक्ट्री के पास एक मकान में खाना लेकर पहुंचा था। वहां रोहित, मोहित के अलावा कई लोग शराब पी रहे थे। जैसे ही सोनू वहां पहुंचा, वैसे ही पुरानी देनदारी को लेकर मोहित उसे गाली देने लगा। सोनू ने मना किया तो उसने तमंचा निकालकर उस पर फायर कर दिया। पर नशे में होने के कारण मोहित का हाथ हिल गया और गोली उसके पैर में लगी। फायर की आवाज सुनकर लोग आए तो दोनों भाई भाग गए। कोतवाल हेमेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि दोनों भाइयों के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।