26/02/2025
अधिवक्ता पर ट्रैक्टर चढ़ाकर मारने की कोशिश की

रुड़की(आरएनएस)। लक्सर गांव निवासी अधिवक्ता अंकुर चौधरी पुत्र श्याम सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर बताया कि गांव के खड्ग सिंह का परिवार उनसे रंजिश रखता है। 24 फरवरी को अंकुर चौधरी पड़ोस में विजयपाल के घर में बैठे थे। तभी खड्ग सिंह, उसकी पत्नी रुक्मेश और बेटे अनमोल व प्रियांक ने वहां पहुंचकर उनसे मारपीट की। विजयपाल व उनके परिवार के लोगों ने अंकुर की जान बचाई। अंकुर ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी, जिस पर पुलिस जांच के लिए आई थी। आरोप है कि इससे नाराज अनमोल व प्रियांक ने मंगलवार को अंकुर चौधरी की हत्या के इरादे से उनके ऊपर ट्रैक्टर चढ़ाने की कोशिश की। जिससे वे बाल बाल बच गए। तहरीर पर पुलिस चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।