05/09/2020
ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों के शोषण का आरोप
विकासनगर। नेशनल एसोसिएशन फॉर पैरेंट्स एंड स्टूडेंस राइट्स ने ट्यूशन फीस के नाम पर अभिभावकों का शोषण का आरोप लगाया है। उन्होंने इस बारे में निजी स्कूलों की शिक्षा विभाग से शिकायत की है। एक सप्ताह में कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। एसोसिएशन पदाधिकारियों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर बीईओ से मुलाकात की। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से अभिभावकों का शोषण कर रहे निजी स्कूलों की शिकायत करते हुए बताया कि निजी स्कूल लॉकडाउन से लेकर वर्तमान तक अभिभावकों का शोषण कर रहे हैं। अभिभावकों से ट्यूशन फीस के नाम पर मनमाने रुपये वसूले जा रहे हैं। ज्ञापन सौंपने वालों में अध्यक्ष अरविंद शर्मा, महासचिव भास्कर चुग, कमलेश शर्मा, रमन ढींगरा, नीलम कौर, सुशील कुक्की आदि शामिल रहे।