तुन की अवैध लकड़ी से भरा लोडर पकड़ा, चालक फरार

विकासनगर। भूमि संरक्षण वन प्रभाग कालसी की टीम ने हरबर्टपुर देहरादून हाईवे पर ढाकी के पास अवैध तुन की लकड़ी से भरे लोडर का पकड़ा है। लकड़ी से सबंधित दस्तावेज मांगे जाने के दौरान चालक बिना दस्तावेज दिखाये मौके से फरार हो गया। जिस पर वन विभाग की टीम ने लकड़ी समेत वाहन को कब्जे में लेकर सहसपुर रेंज कार्यालय में सीज कर दिया है। इस मामले में अज्ञात के खिलाफ टीम ने वृक्षण संरक्षण अधिनियम तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। चोहड़पुर रेंज कर्मचारियों की टीम मंगलवार शाम को गश्त से लौट रही थी। इसी दौरान ढाकी के पास एक संदिग्ध वाहन टीम को नजर आया। वन विभाग की टीम ने वाहन को रोककर चालक से दस्तावेज मांगे, लेकिन चालक मौके से फरार हो गया। जिस पर लकड़ी को अवैध घोषित कर वन विभाग की टीम ने लकड़ी से भरे लोडर को अपने कब्जे में ले लिया। रेंज अधिकारी सुनील गैरोला ने कहा कि लोडर नंबर और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ वृक्ष संरक्षण अधिनियम में मुकदमा दर्ज कर दिया है। बताया कि वाहन स्वामी का पता करने और जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी। बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।