उत्तरप्रदेश : तुलसीपुर में सपा नेता की हत्या, माहौल हुआ तनावपूर्ण

बलरामपुर (आरएनएस)। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के नेता और नगर पंचायत तुलसीपुर के पूर्व अध्यक्ष फिरोज पप्पू की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी है। यह घटना मंगलवार देर रात की है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व अध्यक्ष 41 वर्षीय फिरोज पप्पू जारवा से घर लौट रहे थे, तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया। वर्तमान में उनकी पत्नी कहकशां तुलसीपुर नगर पंचायत की अध्यक्ष हैं।
पुलिस ने कहा कि उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की खबर फैलते ही उनके समर्थक सडक़ों पर जमा हो गए और हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया।
इस मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल ने प्रदर्शनकारियों को प्रदर्शन खत्म करने के लिए मनाया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौजूदा तनाव को देखते हुए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए है।