
कोटद्वार। नगर निगम के अंतर्गत गाड़ीघाट व कुंभीचौड़ सहित आसपास के क्षेत्र की जनता ने खोह नदी के तट पर बने ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने की मांग की है। इस संबध में प्रदेश सरकार को प्रेषित ज्ञापन में क्षेत्रीय निवासियों ने कहा है कि वर्तमान में वहां पड़ा हुआ कूड़ा लगातार जल रहा है, जिससे आसपास रहने वाले परिवारों को बीमारी का खतरा बना हुआ है। बताया कि ट्रंचिंग ग्राउंड में प्रत्येक दिन सैकड़ों टन कूड़ा जमा होता है। कुछ समय पूर्व कूड़े के ढेर में आग लग गई थी, जो अभी तक नहीं बुझ पाई है। पूर्व में अधिकारियों के ट्रंचिंग ग्राउंड को अन्यत्र शिफ्ट करने के आश्वासन देने के बाद भी अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है। चेतावनी दी कि जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और शीघ्र ही कोई कार्रवाई नहीं की गई तो जन सहयोग से उग्र आंदोलन किया जायेगा। पत्र प्रेषित करने वालों में मनोज कुमार, सचिन, जगदीश प्रसाद, कुलवंत सिंह, विजय कुमार, आनंद प्रसाद, तुलसीराम, दिनेश कुमार, महेश कुमार आदि थे।