ट्रंप पर महाभियोग ट्रायल आठ फरवरी से होगा शुरु: सीनेट लीडर

वाशिंगटन ,24 जनवरी। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर महाभियोग ट्रायल आठ फरवरी से शुरु किया जाएगा। सीनेट नेता चुक स्कूमर ने इसकी जानकारी दी। पिछले सप्ताह श्री ट्रंप पर महाभियोग चलाने का प्रस्ताव सभा से पारित हुआ था। उन पर गत छह जनवरी को कैपिटल हिल्स में राष्ट्रपति जो बिडेन की जीत तय करने के दौरान हिंसा फैलाने का आरोप लगा है। हालांकि श्री ट्रंप ने इस आरोप को खारिज कर कहा था कि उनकी टिप्पणी पूरी तरह सही थी।
श्री स्कूमर ने कहा कि महाभियोग का ट्रायल आठ फरवरी से शुरु किया जाएगा।


Exit mobile version