30/03/2024
ट्रक की चपेट में आकर मोटरसाइकिल सवार की मौत

हरिद्वार(आरएनएस)। ज्वालापुर क्षेत्र में बेकाबू ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने दुर्घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में ले लिया है जबकि चालक की तलाश की जा रही है। कोतवाली प्रभारी रमेश तनवार ने बताया कि दुर्घटना सराय बाईपास मार्ग पर घटित हुई। ट्रक की चपेट में आकर एक मोटरसाइकिल सवार युवक घायल हो गया था, जिसे तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। बताया कि जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया कि करीब 25 वर्षीय मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है, जिसके प्रयास जारी हैं। ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी गई है।