ट्रक की चपेट में आकर फैक्ट्री कर्मचारी की मौत

रुड़की। औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में कार्यरत स्कूटी सवार कर्मचारी ट्रक की चपेट में आ गया। हादसे में मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही ट्रक को कब्जे में ले लिया। चालक मौके से फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार बुधवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र में काम पर जा रहे फैक्ट्री कर्मी 30 वर्षीय मनोज कुमार निवासी मखदूमपुर की टोल प्लाजा के समीप ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर फैक्ट्री कर्मी के शव के पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया। साथ ही ट्रक को भी कब्जे में लेकर थाने ले आए। फैक्ट्री कर्मी की मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया। उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।


error: Share this page as it is...!!!!