ट्रक की बैटरी चोरी के मामले में आरोपी गिरफ्तार

विकासनगर। सेलाकुई थाना पुलिस ने मिनी ट्रक की बैटरी चोरी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी की बैटरी बरामद की है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।
मिनी ट्रक के मालिक सोहन सिंह पुत्र केहरसिंह निवासी पुराना पोस्ट ऑफिस सेलाकुई ने मंगलवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि रोज की तरह सोमवार रात को भी उन्होंने अपने मिनी ट्रक को पुराना पोस्ट ऑफिस के पास खड़ा किया था। सुबह जब मिनी ट्रक को देखा तो उससे बैटरी गायब मिली। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू की। मंगलवार की मध्यरात्रि को पुलिस ने आरोपी हेमराज पुत्र स्व. हरिराम निवासी सकलापुरी थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर यूपी हाल निवासी बहादरपुर सेलाकुई को बहादरपुर रोड से गिरफ्तार किया है। बुधवार को आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में एसआई मुकेश नेगी, कांस्टेबल उपेंद्र भंडारी, वृजेश रावत आदि शामिल रहे।